Vivo के भारत में पूरे हुए 10 साल, AI कैमरा और अन्य चीजों पर की चर्चा

100 News Desk
100 News Desk Tech 3 Min Read
3 Min Read

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने भारत में एक दशक से ज्यादा का वक्त पूरा कर लिया है। कंपनी भारतीय बाजार में काफी सफल रही है। ब्रांड ने 10 साल पूरे होने के मौके पर Vivo Tech Day 2024 का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अपनी तमाम टेक्नोलॉजी को लेकर विस्तार से जानकारी दी है। कंपनी ने बताया से पिछले एक दशक में उन्होंने 15 करोड़ Made In India तैयार किए हैं। उन्होंने भारत में 3500 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

पिछले एक दशक में वीवो ने कई इनोवेटिव टेक्नोलॉजी को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इंट्रोड्यूस किया है। वीवो ने दिखाया है कि किस तरह से उनकी टेक्नोलॉजी लोगों की जरूरत को पूरा कर रही है। टेक डेट 2024 में वीवो के रिसर्च और डेवलपमेंट एक्सपर्ट्स ने अपनी विभन्न टेक्नोलॉजी के बारे में बात की है। अपनी कैमरा क्वालिटी को बेहतर करने के लिए कंपनी ने Zeiss के साथ पार्टनरशिप की। कंपनी ने टी-कोटिंग की मदद से कैमरा क्वालिटी को बेहतर किया और लाइट के रिफ्लेक्शन को कम करने में कामयाब रही।

ZEISS APO टेलीफोटो लेंस की मदद से कंपनी फोन पर 100X ZOOM का फीचर दे सकी है। इसके अलावा कंपनी ने मल्टीफोकस पोर्टेरेट, प्रोफेशनल क्वालिटी पोर्टरेट्स जैसे फीचर्स लोगों को दिए हैं। कंपनी का कहना है कि उनकी और ZEISS की पार्टनरशिप ने स्मार्टफोन कैमरा फोटोग्राफी में नए आयाम सेट किए हैं। कंपनी ने बेहतरीन फोटोज के लिए अलग से चिप को इंट्रोड्यूस किया है, जहां V1 चिप 12nm प्रॉसेस पर डेवलप किया गया था।

वहीं V3 चिप को कंपनी ने 6nm आर्किटेक पर तैयार किया, जिसकी मदद से AI वीडियो एल्गोरिद्म सपोर्ट को बेहतर किया गया। कंपनी ने सोनी के साथ साझेदारी में 50MP LYT 900 सेंसर को विकसित किया। इसके अलावा कंपनी ने SCHOTT के साथ पार्टनरशिप करके अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स में बेहतर ग्लास कवर दिए। SCHOTT 140 साल पुरानी जर्मन कंपनी है, जिसे अपने इनोवेटिव ग्लास टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। इस ग्लास पैनल के इस्तेमाल से कंपनी अपने फोन्स को मजबूत भी बना सकी है।

इन सब के साथ कंपनी ने AI टेक्नोलॉजी, टेलीकम्युनिकेशन एडवासंमेंट पर भी बात की है। ब्रांड ने बताया कि Vivo X Fold3 Pro में कंपनी ने AI टूल्स का इस्तेमाल करके फोन के इस्तेमाल को ज्यादा बेहतर किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने परफॉर्मेंस बेस्ड ब्रांड iQOO पर भी बात की है।

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version