राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर CM ने युवाओं को बांटे टैबलेट, बोले: आने वाले समय में नौकरी के लिए युवाओं को नहीं जाना पड़ेगा बाहर

100 News Desk
8 Min Read

लखनऊ: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लखनऊ के एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राज्यस्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड एवं उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति के अंतर्गत स्टार्टअप/इनक्यूबेटर्स को प्रोत्साहन राशि तथा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन/टैबलेट का वितरण किया। साथ ही सीएम योगी ने ‘My Bharat’ पोर्टल के माध्यम से स्वच्छता अभियान संबंधी गतिविधियों का शुभारंभ भी किया। इसके अलाव 14 जनवरी से प्रारंभ हो रहे विशेष स्वच्छता अभियान से उन्होंने युवाओं से और प्रदेश के समस्त नागरिकों को जोड़ने का आह्वान किया।

अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि मात्र 39 वर्ष की आयु में स्वामी विवेकानंद ने भारत समेत पूरी दुनिया को नई राह दिखाई। उन्होंने युवाओं को उठो, जागो और अपने ध्येय की प्राप्ति तक न रुकने का संदेश दिया। युवाओं को स्वामी विवेकानंद की इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। क्योंकि हर राह की एक मंजिल होती है, जब हम अपनी सही मंजिल और मार्ग का चुनाव करके आगे बढ़ेंगे तो निश्चित की हमें सफलता मिलेगी।

उप्र0 में पिछले 1 वर्ष में 31 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए: CM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में पिछले एक साल में 31 करोड़ से ज्यादा आए टूरिस्ट आए। इससे प्रदेश में विभिन्न तरह के रोजगार का सृजन हुआ है। 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर अयोध्या सबसे विकसित और भव्य टूरिस्ट स्पॉट होगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के धार्मिक पर्यटक स्थल को विकसित कर रही है। काशी विश्वनाथ में पहले एक साथ पचास श्रद्धालु भी खड़े नहीं हो पाते थे। कॉरिडोर बन जाने से अब 50 हजार श्रद्धालु एक साथ धाम में एकत्र होकर धार्मिक आयोजन में भाग ले सकते हैं।

विवेकानंद यूथ अवार्ड के तहत प्रदेश के 2 करोड़ युवाओं को जोड़ रही सरकार

सीएम योगी ने कहा कि विवेकानंद यूथ अवार्ड के तहत हमारी सरकार प्रदेश के 2 करोड़ युवाओं को जोड़ रही है। इसके तहत युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। सीएम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश रेवेन्यू सरप्लस राज्य है, जो किसी के सामने हाथ नहीं फैलता है। अब यूपी के पास युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने के लिए सारे संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए पंच प्रण- गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विकसित भारत, विरासत पर गर्व, नागरिक कर्तव्य और एकता एवं एकजुटता का संकल्प दिया है। इन्हीं संकल्पों के साथ यदि हम पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य करेंगे तो भारत को दुनिया की एक बड़ी ताकत बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।

56 प्रतिशत आबादी कामकाजी

सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट था। परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोग युवाओं को जाति का झुनझुना पकड़ाते थे। वे लोग जब सत्ता में आते थे अपनी जाति का अहित करते हुए अपने परिवार के कल्याण में लग जाते थे। उन्होंने कहा कि दुनिया के अंदर सबसे अधिक युवा भारत में हैं और भारत में सबसे अधिक युवा उत्तर प्रदेश में हैं। यहां पर 56 प्रतिशत आबादी कामकाजी है, जिन्हें हमें काम देना होगा। इसके लिए हमें जाति, मत, मजहब और क्षेत्र से ऊपर उठना होगा।

दुनिया एक नई अयोध्या के करेगी दर्शन

उन्होंने कहा, 500 वर्षों के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम का आगमन हो रहा है। त्रेता युग की स्मृतियों को विकसित किया जा रहा है। यह चीज दिखती हैं कि अयोध्या के अंदर कोई कल्पना कर सकता है कि वह फोरलेन और सिक्स लेन की सड़कें होंगी। कोई इसकी कल्पना नहीं कर सकता था कि अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा लेकिन यह सपना साकार हुआ है। 22 जनवरी का कार्यक्रम संपन्न होने दीजिए। दुनिया का सबसे विकसित और सबसे भव्य टूरिस्ट स्पॉट अयोध्या होगा। दुनिया एक नई अयोध्या के दर्शन करेगी।

मिट्टी के बर्तनों को दिया बढ़ावा

उन्होंने कहा, जब 2017 में हमारी सरकार बनी है तो हम कहीं भी जाते थे तो हर सड़क पर गंदगी दिखाई दे रही थी। प्लास्टिक का कचरा होता था। जगह-जगह पर अव्यवस्था और बीमारी थी। हम लोगों ने प्लास्टिक को बैन किया लेकिन उसके विकल्प के तौर पर मिट्टी के बर्तन को हमने उपयोग किया। क्योंकि चार गुना से ज्यादा महंगा था। अब हमने कंप्टीशन बढ़ाने के लिए नैनो चौक की जगह इलेक्ट्रिक चौक दिया। इससे प्रोडक्ट की क्वालिटी भी बढ़ी और क्वांटिटी भी बढ़ी। जो पहले 50 से 60 बर्तन बनाते थे वो अब 500 से 600 बर्तन बनाने लगे हैं।

कुम्हार लोगों के लिए हमने माटी कला बोर्ड बना करके व्यवस्था की। अप्रैल से जून तक वह हर तालाब की मिट्टी को फ्री में ले जा सकते हैं। जिसे हमने एक तरफ मिट्टी के बर्तन बनाए दूसरी तरफ जल संरक्षण भी किया। अपने को तैयार कर लें तो प्रदेश और देश के विकास को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा, अगर टेक्निकल इंस्टीटयूशन अपने आप को तैयार कर ले तो प्रदेश और देश के विकास में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। हमारे अंदर क्षमताओं का भंडार है हम किसी को नीचा नहीं दिखाएंगे लेकिन हम किसी से कम भी नहीं है। इस चीज को ध्यान में रखकर ही हमें आगे बढ़ना होगा और अपनी चीजों को प्राथमिकता देनी होगी।

CM ने 500 छात्र छात्राओं को दिए टैबलेट

कार्यक्रम में सीएम योगी ने 500 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया। साथ ही सीएम योगी ने स्टार्टअप श्रेणी में दो और इनक्यूबेटर्स श्रेणी में पांच लोगों को संयुक्त रूप से पौने तीन करोड़ रुपए की सहायता वितरित की। इसके अलावा उन्होंने विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के तहत व्यक्तिगत श्रेणी में 10 युवक और युवतियों को प्रशस्ति पत्र और 50-50 हजार रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया। वहीं विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के अंतर्गत युवक और महिला मंगल दल के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को सीएम योगी ने क्रमश: एक लाख, पचास हजार और 25 हजार रुपए की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version