ललितपुर: शुक्रवार की देर रात एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने कई कांस्टेबलों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। इस बदलाव से पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 में तैनात 64 हेड कांस्टेबल और 143 कांस्टेबलों का स्थानांतरण किया है।
पुलिस अधीक्षक ने देर रात एक सूची जारी की। जिसमें बताया गया कि कई कांस्टेबलों को अलग-अलग थानों में भेजा गया है। इसमें करन बाबू को पूराकलां, अजीत सिंह को बानपुर थाना, मोहम्मद जमाल खान को पूराकलां, बाबू सिंह को कोतवाली महरौनी, सईउद्दीन को बानपुर थाना, विश्राम सिंह को जखौरा थाना और अन्य कांस्टेबलों का भी स्थानांतरण किया गया।