Lalitpur News: जिले में आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाली फरार महिला पुष्पलता को बुधवार को ललितपुर शहर के मोहल्ला नेहरू नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। क्षेत्राधिकारी पाली रक्षपाल सिंह ने बताया कि महिलाओं से पैसे लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और ज्वाइनिंग लेटर देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पुष्पलता का नाम सामने आया।
बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी महिला नेहरू नगर स्थित रेलवे अस्पताल के पास छिपी हुई है। पुलिस ने महिला पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कई महिलाओं ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बंटू और अन्य दो लोगों ने आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे लिए। फर्जी दस्तावेज तैयार करके ज्वाइनिंग लेटर दे दिए। पहले से ही मुख्य आरोपी और दो अन्य आरोपी जेल में हैं।