कानपुर: बिधनू में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। महोबा जा रही रोडवेज बस की गेहूं से लदे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बस ड्राइवर समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसा मगरासा गांव के सामने सागर हाइवे पर हुआ।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक हाइवे किनारे खंती में जाकर पलट गया। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार करीब 24 पैसेंजर दहशत में आ गए। राहगीरों ने तुरंत बिधनू पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बिधनू सीएचसी पहुंचाया। बस ड्राइवर शिवकुमार (33) की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घायल यात्रियों में बस परिचालक जितेंद्र कुमार पाल (38), सूरज (27), मानसी पटेल (25), शिवकुमार पांडेय (44), दिव्य प्रकाश पांडेय (42), लल्लो देवी (55) और मनताशा खान (22) शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हाइवे से हटाया और यातायात बहाल कराया।