Kanpur News: केंद्र सरकार द्वारा मरीजों को कम पैसे में दवा मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना अस्पतालों में कराई गई थी, लेकिन यहां पर मेडिकल स्टोर के संचालक जमकर धांधली कर रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने पर गुरुवार को हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने छापेमारी की।
हैलट अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 2 से 3 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल में अगर कोई दवा नहीं उपलब्ध हो पाती है तो वह दवाएं कम रेट पर मरीज को मिल सके, इसके लिए ओपीडी गेट पर ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र स्थापित किया गया है, लेकिन वर्तमान वहां भी टोटा चल रहा है। इन केंद्रों में छह सौ से लेकर 12 सौ दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए, लेकिन हैलट अस्पताल में स्थापित जन औषधि केंद्र में सिर्फ 55 तरह की ही दवाएं उपलब्ध है।
जनऔषधि केंद्र का पिछले कई माह से चल रहा है। इसको लेकर डॉ. आरके सिंह के पास कई बार शिकायत जा चुकी है। खास बात तो ये है कि जो दवाएं इस केंद्र से बेची जा रही है, उसको किसी भी ग्राहक को बिल तक नहीं दिया जा रहा है। इसलिए मन माने ढ़ग से अधिक पैसे वसूल कर खूब बिक्री कर रहे हैं। डॉ.आरके सिंह पहले पास खड़े होकर केंद्र से दवा लेकर निकल रहे ग्राहकों को देखते रहे कि बिल दिया जा रहा है कि नहीं। उसके बाद उन्होंने केंद्र में मौजूद कर्मचारियों से जानकारी की। पता चला कि बिल के केंद्र में कोई सुविधा ही नहीं है। न ही कंप्यूटर सिस्टम और न ही प्रिंटर मशीन लगी है। न ही दवा की कोई लिस्ट लगी हुई थी।