कानपुर: लक्ष्मणखेड़ा गांव मे धीरेन्द्र पासी की हत्या का खुलासा हो गया है। धीरेन्द्र की हत्या उसकी पत्नि रीना ने अपने भतीजे सतीश के साथ अफेयर के फेर मे की थी। सतीश रीना के जेठ का बेटा है.. उसके साथ रीना का रोमांस चला, अय्याशी मे बाधक पति बना तो दोनों ने मिलकर धीरेन्द्र को ठिकाने लगा दिया।
पति को दोनों के अफेयर की जानकारी हो गई थी। इस पर वह घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाह रहा था।इसी डर के चलते पत्नी ने पति को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिलाई। उसके बेसुध होने के बाद प्रेमी को घर बुलाया और आधी रात को लकड़ी के गुटके से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। अब रीना व सतीश अरेस्ट है।