कानपुर देहात: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 12 दिसंबर को कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव परौंख में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह सुबह 11:30 बजे कानपुर देहात पहुंचेंगे और करीब 3 घंटे तक यहां रहेंगे। इस दौरान, परौंख में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति स्थानीय लोगों के लिए बेहद खास मानी जा रही है। दोपहर 2:30 बजे वह कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर विशेष निगरानी और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। पूर्व राष्ट्रपति के दौरे को लेकर परौंख के लोग बेहद उत्साहित हैं। यह दौरा उनके लिए गर्व का मौका है, क्योंकि रामनाथ कोविंद यहां की मिट्टी से जुड़ी यादों को फिर से जीने आ रहे हैं।