जौनपुर: मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की कथित सगाई की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो में रिंकू सिंह प्रिया सरोज को अंगूठी पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वायरल फोटो को लेकर सांसद प्रिया सरोज के भाई धनंजय सरोज ने बड़ा खुलासा किया है।

उन्होंने बताया कि यह तस्वीर पूरी तरह से फर्जी है और AI की मदद से बनाई गई है। धनंजय ने यह भी स्वीकार किया कि दोनों परिवारों के बीच रिश्ते की बात चल रही है और इसी सिलसिले में उनके पिता रिंकू सिंह के घर भी गए थे।