जालौन: गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान से लौटकर उरई आ रहे एआरटीओ प्रवर्तन विनय कुमार पांडेय की गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ गई, जिससे तेज रफ्तार स्कार्पियो कार सड़क किनारे खाई में जा पलट गई। हादसे में एआरटीओ प्रवर्तन सहित कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
यह घटना जालौन-बंगरा मार्ग स्थित ग्राम रूरा के पास हुई। बताया गया कि उप संभागीय परिवहन अधिकारी विनय कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ माधौगढ़ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिए माधौगढ़ गए हुए थे। वह शाम के वक्त अपनी स्कार्पियो से उरई वापस आ रहे थे, जैसे ही वह जालौन-बंगरा मार्ग स्थित ग्राम रूरा के पास पहुंचे। तभी अचानक उनकी कार के आगे नीलगाय टकरा गई।
कार की रफ्तार तेज होने के कारण चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एआरटीओ प्रवर्तन विनय कुमार पांडेय सहित उनके साथ सवार स्टाफ के अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सुचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल हुए आरटीओ सहित अन्य लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।