हाथरस: हाथरस सिकंद्राराऊ रोड पर हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में गांव जैतपुर के निकट मैजिक और डंपर में भीषण टक्कर हो गई। सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं।
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और हाहाकार मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना के बाद सड़क पर जाम भी लग गया।