Hardoi News: सड़क निर्माण कार्य के चलते पोल टूट जाने से पांच दिन से बिजली नहीं आई है। कई बार सूचना देने के बाद भी विभागीय कर्मचारी टूटे पोल को जोड़ने नहीं पहुंचे। इससे आक्रोशित लोगों ने इस बाबत एक शिकायती पत्र विद्युत अभियंता पावर हाउस गोपामउ को लिखा, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शिकायती पत्र पर कोई कार्यवाई नहीं की गई।
मामला गोपामउ के ग्राम पिलवानखेड़ा ग्राम सभा दौलतपुर का है, जहाँ सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। गोपामऊ से थमरवा मार्ग पर सड़क निर्माण करते हुए जेसीबी मिट्टी की खुदाई कर रही थी तभी ड्राइवर द्वारा पोल टूटने की जानकारी समस्त गांव वालों को दी गई। गांव वालों ने ठेकेदार से पोल की कोई उचित व्यवस्था करने को कहा लेकिन आज तक कोई भी व्यवस्था नहीं की गई। और आज पांचवाँ दिन है आज भी गाँव में बिजली नहीं आई है।
![]() |
सड़क निर्माण के चलते विद्युत पोल टूटने से पांच दिन से अंधेरे में डूबा गाँव |
वहीं लोग विद्युत संकट से जूझ रहे है। ग्राम पिलवानखेड़ा में लगा एक विद्युत पोल करीब पांच दिन पूर्व टूट गया था, जिससे क्षेत्र की सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गई थी। बिजली के अभाव में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। कई बार सूचना देने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा टूटा पोल नहीं जुड़वाया गया। क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक लोगों ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट- सईद अहमद