हरदोई: एसपी नीरज कुमार जादौन की बड़ी कार्रवाई, गश्त में लापरवाही बरतने पर दो उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मियों को एसपी नीरज कुमार जादौन ने निलंबित किया है। अल्फा टीम में तैनाती के बाद भी तीनों ने लापरवाही बरती थी। शहर में तैनात उप निरीक्षक राहुल शर्मा व माधौगंज में तैनात विनोद कुमार व राहुल कुमार को संबंधित सीओ की रिपोर्ट पर निलंबित किया गया है।
07 दिवस में सीओ बिलग्राम को शहर व माधौगंज की सीओ सिटी को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। पीआरडी के दो जवानों प्रमोद कुमार और रामप्रकाश पर विभागीय कार्यवाही के लिए पत्राचार किया, एसपी ने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कर्तव्यों में शिथिलता न बरतें, अन्यथा की स्थिति में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।