हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील मुख्यालय पर प्रातः 10.00 बजे से 02.00 बजे तक आयोजित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि माह जनवरी, 2025 के तृतीय शनिवार 18 जनवरी को प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत देश भर में तैयार किये गये प्रापर्टी कार्ड (घरौनियों) का इलेक्ट्रानिक वितरण नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को भौतिक रूप से भी घरौनी वितरण किया जायेगा। उक्त के दृष्टिगत 18 जनवरी 2025 (माह के तृतीय शनिवार) को आहूत होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस को स्थगित किया जाता है।