हरदोई: पचदेवरा पुलिस को एक तहरीर प्राप्त हुई जिसमें तीन नाम जद अभियुक्तों द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री के साथ छेड़छाड़ व पहला फुसलाकर अपने साथ ले गया इस संबंध में पचदेवरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 128/24 धार 363 354 व 7/8 पाक्सो एक्ट में तीनों नाम जद अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया.
उपरोक्त अभियोग से संबंधित अपहणता को सकुशल बरामद किया गया विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान उपारोक्त अभियुक्त से धारा 354 व 7/8 पाक्सो एक्ट को हटाकर धारा 366 की वृद्धि की गई अभियोग में विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान प्रकाश में आया अभियुक्त सुखदेव पुत्र रामकिशोर निवासी विक्रमपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया विवेचना के दौरान उपरोक्त अभियुक्त में नाम जद तीनों अभियुक्तों की नामजदगी गलत पाई गई साथ ही वैधानिक कार्रवाई प्रचलित की गई।
रिपोर्ट- सईद अहमद