पाली/हरदोई: तहसील सवायजपुर के नवागत एसडीएम हरियाणा राज्य के जनपद करनाल निवासी मयंक कुंडू ने बुधवार को तहसील पहुँच कर पद भार ग्रहण कर लिया। तहसील के कार्यभार संभालने के बाद एसडीएम ने तहसील परिसर का गहनता से निरीक्षण करते हुए कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित एवं निर्दोष व्यक्ति की हर संभव मदद की जायेगी पीड़ित व्यक्ति के लिए दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।
आपको बता दें कि नवनियुक्त एसडीएम मयंक कुंडू (पीसीएस) ने उत्तरप्रदेश 2023 पीसीएस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में 15वीं रैंक प्राप्त कर जनपद बिजनौर में 10 माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत शासन द्वारा उन्हें प्रारंभिक नियुक्ति जनपद हरदोई की तहसील सवायजपुर में उपजिलाधिकारी के पद पर मिली है। जिसके बाद नवनियुक्त एसडीएम ने तहसील मुख्यालय पहुँच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया।
शुक्रवार को पत्रकार जनार्दन श्रीवास्तव सहित अन्य पत्रकारों ने नवनियुक्त एसडीएम से अनौपचारिक रूप से भेंट की। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि वह शासन की मंशानुरूप प्रतिदिन कार्यालय में बैठकर जन समस्याओं को सुनेंगे।नवनियुक्त एसडीएम एक युवा और तेजतर्रार प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति से तहसील क्षेत्र वासियों में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और पारदर्शिता की उम्मीदों के साथ ही क्षेत्र में विकास कार्यों में गति आएगी।
नवागत एसडीएम की कुशल कार्यशैली और त्वरित निर्णय क्षमता को देखते हुए जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण की पीड़ितों में उम्मीद की किरण जागी है। एसडीएम ने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि पीड़ित व्यक्ति को उनके यहाँ से न्याय मिल सके और कोई फरियादी निराश होकर न लौटे। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कि जाएगी और कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों पर शख्त कार्यवाही की जाएगी और सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
इसके लिए राजस्व की टीम गठित कर अभियान चलाया जाएगा। एक सवाल के जबाव में उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना प्रथम कर्तव्य होगा और शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन- जन तक पहुँचाना और कार्यक्रमों को प्राथमिकता से किर्यान्वित कराना मुख्य उद्देश्य होगा।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव