हरदोई : तहसील सवाजपुर क्षेत्र के अंतर्गत पाली कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर बाबरपुर रोड पर स्थित नवनिर्मित/संचालित एनएसडीए मोंटेसरी स्कूल में 78 वें स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली पर आधारित एनएसडीए मोंटेसरी स्कूल के प्रबंधक डॉ अहिबरन सिंह ने स्कूल के समस्त स्टॉफ के साथ झंडा फहराया।
सभी ने झंडे को सलामी दी और एक साथ राष्ट्रगान गाया गया। स्कूल के प्रबंधक डॉ ए0बी0 सिंह ने अपने समस्त स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं नन्हें मुन्ने प्यारे बच्चों के साथ देश की स्वतंत्रता में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के अमर शहीदों के त्याग ,तपस्या और उनके बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया।इस दौरान पूरा स्कूल आजादी की जश्न में डूबा रहा।
कार्यक्रम के समापन में प्रबंधक ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं,जोकि हमारे देश के अमर शहीदों के बलिदान के कारण संभव हुआ है। हम लोगों को अपने देश के अमर शहीदों के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए और उनके दिखाये गये रास्तों पर चलकर देश को विकास पथ पर और अधिक तेज गति के साथ आगे बढ़ाना है ताकि भारत के समस्त नागरिकों को आर्थिक, राजनीतिक, और न्यायिक आजादी प्राप्त हो सके।
उन्होंने अपने विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को उनके अथक परिश्रम और सहयोग के लिये बधाई देते हुये स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव