हरदोई। पिहानी में ठेला लगाकर खरबूजा बेचने वाले से दो पुलिसकर्मियों ने खरबूजा ख़रीदे, जब उसने रुपये मांगे तो पुलिसकर्मियों ने विक्रेता लखपत को गाली गलौज करना शुरू कर दिया, और वर्दी की हनक दिखाई। परेशान लखपत ने पुलिस अधीक्षक को प्राथना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने तत्काल मामले की गहनता से जांच कराकर आरक्षी अंकित कुमार व अनुज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और खरबूजा विक्रेता की तहरीर के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाना पिहानी पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया तथा समस्त पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि पुलिस कर्मी आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुव्यवहार न करे अन्यथा कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- सईद अहमद