हरदोई: हरदोई में विद्युत संविदा कर्मचारियों की हड़ताल का गंभीर असर देखने को मिल रहा है। बीते दो दिनों से जिले के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है, जिससे सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
टड़ियावां, परसनी, अहिरोरी, हरिहरपुर और बहोरवा फीडरों से जुड़े गांवों में बिजली ठप होने के चलते लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात भर बिना पंखे के नींद नहीं आती और मच्छरों से राहत न मिलने के कारण पूरा-पूरा समय जागकर बिताना पड़ रहा है।
बिजली न होने से घरेलू कामकाज के साथ-साथ व्यापार, सिंचाई और अन्य आवश्यक कार्य भी पूरी तरह रुक गए हैं। लोगों द्वारा बार-बार पावर हाउस में संपर्क किए जाने के बावजूद कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द समाधान निकाला जाए और विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि जनजीवन फिर से सामान्य हो सके।