SIR सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र शत प्रतिशत वितरित, एकत्रित करने वाले इफरान अली को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित

100 News Desk
1 Min Read

हरदोई : विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत अपने बूथ के सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र शत प्रतिशत वितरित, एकत्रित एवं डिजिटाइज करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ (सहायक अध्यापक) इफरान अली,विधानसभा गोपामऊ बूथ संख्या 7 को जिला निर्वाचन अधिकारी ने माला एवं शाल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी बीएलओ श्री अली की तरह अपने कार्य को पूरी निष्ठा, लगन एवं समयबद्वता के साथ करते हुए अपने लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें। तथा एसआईआर 2026 अभियान को सफल बनाने में पूरी प्रतिबद्वता से योगदान दें। उन्होने कहा कि मतदाता सूची का सुद्ढ, त्रुटि रहित एवं अद्यतन होना निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता का आधार है।

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version