हरदोई:- जनपद के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के मटियामऊ गांव में शनिवार को अज्ञात कारणों से खेतों में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में किसानों की कई बीघा पकी हुई गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई।
घटना के दौरान खेतों से उठती आग की लपटों और धुएं ने गांव में अफरा-तफरी मचा दी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत और समन्वय से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसानों को भारी नुकसान हो चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती, तो नुकसान को काफी हद तक टाला जा सकता था। आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और आग से हुए नुकसान का आकलन कर राहत दिलाने की बात कही है। पीड़ित किसान अब सरकारी मदद की आस लगाए बैठे हैं।