हरदोई : खाद्य सुरक्षा विभाग बना मूक दर्शक, ऑफिस तक नही आते है खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अपने अपने क्षेत्र में आकर मात्र वसूली कर वापस अपने गृह जनपद वापस लौट जाते हैं। प्राइवेट कर्मचारी चंद्र मोहन उर्फ चंदू ऑफिस चला रहे हैं। अमित कुमार आजाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ वसूली करने जाते खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधा कनौजिया के पास संडीला तहसील तथा रेलवे गंज का क्षेत्र है।
सुधा कनौजिया लगभग 3 माह बाद छुट्टी से ड्यूटी आई और अमित कुमार को साथ लेकर रेलवे गंज के दुकानदारों से होली का खर्चा कहकर वसूली अमित से करवाई ज़मीन पर नहीं उतरते खाद्य सुरक्षा अधिकारी। चलने से मजबूर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधा गाड़ी में बैठी रही और अमित दुकानों से वसूली करते रहे रेलवे गंज के किसी भी दुकानदार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
बेधड़क बिक रहा संडीला में मिलावटी दूध, अभिषेक दूध तेरी पर कई बार छापामारी कर मिलावटी दूध पकड़ा गया दूध डेरी सीज की गई, मुकदमा आज भी चल रहा फिर किसके रहमो करम से चल रही दूध फैक्ट्री। खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही से आमजन की सेहत से किया जा रहा खिलवाड़, एफ़एसओ की तहसील क्षेत्र पर तैनाती लेकिन रहते अपने अपने गृह जनपद में।
जिले पर अफसरों की कार्यशैली पर सवाल, अधिकारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा मिलावटखोरी का धंधा, गांवों व कस्बों में जांच न होने से मिलावटखोरों के हौसले बुलंद है। जिला प्रशासन ने भी अपनी आंखें बंद कर ली है। देखना है कि नवागत जिलाधिकारी इन मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने और बिकवाने वाले खाद्य सुरक्षा अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करेंगे।