हरदोई: विकास खंड कोथावां अंतर्गत ग्राम पंचायत झरोइया के पंचायत सभागार में शुक्रवार को ग्राम चौपाल के नाम पर रश्म अदायगी की गई। जबकि लोगों के बताए अनुसार आज की ग्राम चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी का आना था। बताते चलें कि खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र की अध्यक्षता में हुए ग्राम चौपाल में बाल विकास एवं विकास सहित कई विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
चौपाल में सभी ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी, जो समस्याएं आई उन्हें सिर्फ सुना गया क्योंकि यहां ग्राम पंचायत सचिव कुलदीप कुमार गौतम की निष्क्रियता के चलते लोग उपस्थित ही नहीं हुए, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा संगिनी की बदौलत आस पास के लगभग 20 महिला पुरुष ही आ सके, जिन्हें देख खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र सचिव कुलदीप कुमार गौतम पर बरस पड़े बोले सरकार के आदेश अनुसार ग्राम चौपाल एक महत्वपूर्ण पहल है जो ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रत्येक विकास खंड की दो ग्राम पंचायतों में हर शुक्रवार को आयोजित की जा रही है।
यह ग्रामीण विकास कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन, सहित आर्थिक विकास और मानव विकास को बढ़ावा देना है। ऐसे में अगर चौपाल में समस्याग्रस्त ग्रामीण जन नहीं होंगे तो उनकी मांग एवं समस्याओं का समाधान कैसे किया जा सकेगा। लोगों को योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा। संचालन कर रहे एडीओ पंचायत सुधाकर बाजपेई ने चौपाल के उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
तत्पश्चात बीडीओ ने मौके पर मौजूद महिलाओं से शौचालय आवास से लाभान्वित होने जैसी योजनाओं पर बात की उन्होंने कहा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए अगर आप में से किसी ने ऑनलाइन प्रक्रिया को नहीं अपनाया है तो कर ले जिससे समय रहते स्थलीय जांच कर आप सभी को लाभान्वित किया जा सके। खबर लिखे जाने तक ग्राम चौपाल कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं थीं मुख्य विकास अधिकारी।