Hardoi news: नवीन गल्ला मंडी के सामने शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार घायल हो गया पिकअप डाला और स्कूटी की टक्कर के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी, इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना सुबह उसे समय हुई जब एक पिकअप डाला मंडी के बाहर निकल रहा था। पीछे से आ रहे स्कूटी सवार युवक ने उसे ओवरटैक करने का प्रयास किया।
इसी दौरान पिकअप का बंपर स्कूटी से टकरा गया। जिससे स्कूटी सवार गिर पड़ा और उसके पैर में चोट आई। घायल युवक को स्थानी लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे से गुस्साए लोगों ने कुछ दूरी पर जाकर पिकअप चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराते हुए आरोपी चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है।
पिकअप चालक ने अपने बचाव में कहा कि स्कूटी चालक ने अचानक ओवरटेक करने की कोशिश में स्वयं नियंत्रण को दिया था। जिससे यह हादसा हुआ है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है ।