हरदोई: हरदोई के सीएसएन पीजी कालेज में सीएम सामूहिक विवाह योजना के बीच एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। दरअसल फर्रुखाबाद जनपद के बरवन से लक्ष्मी श्रीवास्तव नाम की महिला अपने देवर की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। लक्ष्मी के देवर का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह हो रहा था।
लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि वह खाने के स्टॉल पर खाना लेने गई थी, इसी बीच किसी व्यक्ति ने उसके गले में पड़े हार को खींचकर तोड़ लिया और उसे आगे की तरफ धक्का देकर वहां से फरार हो गया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। महिला का रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़ित महिला लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया उसके सोने के हार की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए थी। पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर को सौंप दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
हैरत की बात ये है कि कार्यक्रम में यूपी सरकार के दो मंत्री आबकारी मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री मौजूद थी, इसके अलावा जनपद के आला अफसरान सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद था। बावजूद इसके लुटेरा महिला के गले से सोने का हार लूटकर फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, कि जहां पर पूरा प्रशासनिक कमला मौजूद हो दो-दो यूपी सरकार के मंत्री मौजूद हो ऐसे में किसी महिला के साथ लूट की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है।