पाली/हरदोई: बुधवार को नवागत थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने थाना परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक कर सभी व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष ने बैठक के दौरान अपने सुझाव रखें और व्यापारियों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
थानाध्यक्ष ने व्यापारियों से सड़क किनारे अतिक्रमण न करने, अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुकान के बाहर सड़क किनारे सामान न रखें, इससे मार्ग अवरुद्ध होता है और राहगीरों को समस्या होती है। पुलिस सदैव व्यापारी एवं आम जनमानस की सुरक्षा हेतु तत्पर है। कहा कि कोई भी असामाजिक गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
इस मौके पर व्यापारी नेता अनुज मिश्रा, पवन अवस्थी, डबलू मिश्रा, अरविंद बाजपेयी, मनोज गुप्ता जे0सी0 गुप्ता ऋषभ गुप्ता , रजनीश गुप्ता, मारुफ खां, रंजीत कश्यप संतोष बाजपेयी, नूर अहमद, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।