पाली/हरदोई: बुधवार को थाना परिसर में होली व रमजान त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में थाना प्रभारी ने आने वाले दिनों में पड़ने वाले त्यौहार को शान्ति पूर्वक मनाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने होली पर हुड़दंग करने व डीजे बजाने आदि पर जोर दिया और कहा कि जो व्यक्ति होली पर शराब पीकर हुड़दंग करते हुए तथा डीजे बजाते हुए मिला उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में थाना प्रभारी ने होली और जुमे की नमाज सहित जाम की स्थिति से निपटने के लिए भी अपने अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए साथ ही नगर व क्षेत्र से आये हुए संभ्रांत नागरिकों से होली व रमजान के त्यौहार को भाईचारे के साथ मिलजुलकर शांति पूर्वक मनाने की अपील की।
होली के दिन रंग चलने व शुक्रवार को नमाज अदा करने को लेकर दोनों समुदाय आपस में भाईचारे से तालमेल बनाकर त्यौहार मनाएं जिससे आपसी सौहार्द और भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर उपनिरीक्षक जे0एन0 मिश्रा, सहित क्षेत्र व नगर के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव