हरदोई: हरियावां बाजार क्षेत्र में तेज रफ्तार डंफर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला की टायर के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, महिला अपने भाई के साथ मायके जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डंफर चालक की तलाश जारी है।