हरदोई: माधोगंज थानाक्षेत्र के नई बस्ती के निकट ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत, बाइक सवार तीन छात्रों में एक की मौत, दूसरे को गम्भीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया। एक और छात्रा जख्मी हुई है।
दोनों छात्र आपस में सगे भाई हैं जो कि हरपुरा गांव के पूर्व प्रधान मो. आरिफ के बेटे हैं, जबकि 10 वर्षीय छात्रा स्थानीय निवासी मनोज यादव की बेटी बताई है। ये सभी छात्र मल्लावां क्षेत्र ईश्वरपुर साईं स्थित SDLV इंटर कालेज के छात्र हैं, जो कि आज सुबह बस छूट जाने से बाइक से कॉलेज जा रहे थे।