शाहाबाद/हरदोई: राजनेताओं द्वारा संविधान पर किए जा रहे प्रहार से नाराज बहुजन समाज और ओबीसी समाज ने संयुक्त रूप से एकत्रित होकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और एसडीएम को एक 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर मांगों के निराकरण की मांग की।
ओबीसी महासभा, बीआर अंबेडकर जन्मोत्सव समिति, गौतम बुद्ध जन कल्याण समिति सहित लगभग आधा दर्जन बहुजन समाज के संगठनों ने ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव मिथिलेश शर्मा और जिंदल के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क से नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे।
तहसील मुख्यालय पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने राजनेताओं के खिलाफ को जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात एसडीएम पूनम भास्कर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जातिगत जनगणना कराये जाने तथा न्यायाधीशों की नियुक्ति में पक्ष न करने तथा संविधान से छेड़छाड़ न करने की मांगों सहित 6 मांगे दर्शीई गई हैं।