Hardoi News: विधिक सेवा दिवस के अवसर पर हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

100 News Desk
100 News Desk Hardoi 3 Min Read
3 Min Read

हरदोई: आज 09 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायाधीश राज कुमार सिंह की अनुमति से तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आम जनमानस को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन गुलाब फूलंदर महाविद्यालय सांडी में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई भूपेन्द्र प्रताप ने विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जानकारी देते हुए कहा कि 9 नवम्बर 1987 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया और पहली बार 9 नम्बर 1995 विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया गया था।

इसका मुख्य उद्देश्य गरीब , असहाय तथा जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाना। तथा भारतीय कानूनों के बारे में समझे और लाभकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाऑ के बारे में भी जानकारी दी। सी.ओ.बिलग्राम सुनील कुमार शर्मा ने आई0पी0सी0 और सी0आर0 पी0 सी0 पर चर्चा करते हुए एफ0आई0 आर0 और एफ0 आर0 के बारे जानकारी दी डिप्टी सी0 एम0 ओ0 डॉक्टर अखिलेश बाजपेई ने स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी। मीडिएटर विनोद कुमार कुशवाहा, अधिवक्ता रश्मि गुप्ता, शिवमोहन शुक्ला, सुरेश वर्मा सीनियर अधिवक्ता सचिदानंद कुशवाहा अधिवक्ता समता शर्मा ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

महिला बाल संरक्षण अधिकारी पिंकी सिंह ने बाल सेवा योजना तथा कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दी। चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउंसिल विनोद कुमार मिश्र ने निःशुल्क विधिक सेवाओ के बारे विस्तार से जानकारी दी। शिविर का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वागत गीत के साथ किया गया। शिविर का संचालन आलोक कटियार द्वारा किया गया।

प्रबंधक हरिश्चंद्र कुशवाहा व प्राचार्य विपिन कुमार द्वारा सम्मानित अधिकारीगणों स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लिपिक निखिल पाठक,अभिषेक अवस्थी, पी0 एल0 वी0 दिनेश कुमार, अशोक कुमार, सुदीप कुमार पांडेय, सौरभ तिवारी सहित कॉलेज के लॉ के स्टूडेंट व अधिक संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सईद अहमद

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
2 Comments
  • I have been surfing online more than 3 hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my opinion if all web owners and bloggers made good content as you did the web will be much more useful than ever before

  • My brother suggested I might like this blog He was totally right This post actually made my day You can not imagine simply how much time I had spent for this info Thanks

Leave a Reply

Exit mobile version