हरदोई: मामला जनपद हरदोई के शहर कोतवाली का है, जहां पर महेंद्र कुमार पासी निवासी रमवापुर चंदौली थाना माधोगंज के साथ युवती का 5 साल से प्रेम प्रसंग के जाल में फंसा कर पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म। इसके बाद युवक ने शादी करने से किया इनकार।
वही पीड़ित युवती ने बताया कि महेंद्र के जीजा राम निवासी भूड पुरवा द्वारा दिनांक 2 फरवरी को हरदोई के थाना बेनीगंज क्षेत्र अंतर्गत गांव कैथीपुरवा में दूसरी जगह शादी करने के लिए किया था तिलक, जिसकी 06 फरवरी 2025 तारीख को होनी है बारात। इसके संबंध में पीड़ित युवती ने शहर कोतवाली अंतर्गत दर्ज कराई थी रिपोर्ट।
इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने 02 फरवरी 2025 को महेंद्र व उसके जीजा श्रीराम से पूछताछ कर भेजा घर जिसके बाद महेंद्र वह उसके जीजा राम द्वारा लड़की पर सुलह समझौता का बनाया दबाव, नहीं लिखी गई थाने में रिपोर्ट, जिसकी जानकारी पीड़ित लड़की ने भीम आर्मी जिला अध्यक्ष करन पासी को दी। मौके पर पहुंचकर जिला अध्यक्ष करन पासी ने लिया जायजा तीन दिनों के बाद लिखा गया मुकदमा। वही दिनांक 05 फरवरी 2025 की साम को पुलिस छोड़ा आत्म हत्या करने के लिए पीड़िता मजबूर।
रिपोर्ट- सईद अहमद