हरदोई : जिले के टड़ियावां क्षेत्र में एक युवक ने ईमानदारी की अनोखी मिसाल पेश की है। क्षेत्र के रहने वाले अंतमश नामक युवक को सड़क पर चलते समय रुपयों से भरा एक पर्स मिला, जिसे उसने बिना किसी लालच के थाने पहुंचकर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने जब पर्स की जांच की तो उसमें ₹16,020 की नकदी, आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। दस्तावेजों के आधार पर पर्स के मालिक फैजान की पहचान कर उन्हें थाने बुलाया गया, जहां पुलिस ने संपूर्ण सामान सही-सलामत लौटाया।
थाना पुलिस ने अंतमश की ईमानदारी की सराहना करते हुए उसका हौसला भी बढ़ाया। यह घटना समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है कि सच्चाई और ईमानदारी आज भी जिंदा है।