हरदोई :बिलग्राम सीएचसी पर भ्रष्टाचार चरम पर वहां पर मौजूद अब चौकीदार भी मरीज का ट्रीटमेंट कर रहे हैं और कमीशन का इंजेक्शन लिखकर खुद ही अपने हाथ से लगा रहे हैं। शायद चौकीदार को अपनी ड्यूटी याद नहीं रही। वह सीएचसी में रहते रहते खुद ही डॉक्टर बन गए, मास्क लगाकर आए हुए ग्रामीण मरीजों को डॉक्टर बनकर कर रहे हैं इलाज।
कहीं ऐसा तो नहीं इन चौकीदार पर किसी डॉक्टर का हाथ है या कहें इसमें कोई बड़ा खेल है। कहीं फार्मासिस्ट मेडिकल के नाम पर वसूली कर रहे हैं। कहीं मरीज को रेफर करने के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं ऐसे कई प्रकरण आए हैं। सामने पर चौकीदार के साथ कुछ प्राइवेट कर्मी भी लिख रहे हैं। धड़ल्ले से दवाई सीएचसी अधीक्षक को भनक तक नहीं। जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ रहे वैसे-वैसे सीएचसी में दलालों की दलाली बढ़ रही गरीब तीमारदार ₹1 के पर्चे में सरकारी दवा लेने आता है पर वहां पर बैठे कुछ दलाल टाइप के लोग मरीज को गुमराह करके हजारों रुपए की दवाई लिख रहे हैं।