हरदोई/मल्लावां: मल्लावां थाना क्षेत्र के राघौपुर चौकी के अंतर्गत राघौपुर चौराहे से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक युवक के शव को स्थानीय निवासियों ने देखा और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद राघौपुर चौकी के इंचार्ज संजय राय तुरंत अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और घटना स्थल का जायजा लिया। और मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने लगी और शव की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सनसनी फ़ैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को फेंकने की आशंका है पुलिस ने घटना स्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई मौके पर CO बिलग्राम मल्लावां पुलिस और राघौपुर चौकी इंचार्ज संजय राय मौके पर मौजूद रहे.
आपको बताते चलें राघौपुर चौराहे से 300 मीटर की दूरी पर मटियामऊ रोड़ पर कब्रिस्तान के पास में एक युवक का शव बरामद हुआ है जिसके गले में गमछा का फंदा पड़ा मिला है हत्या की आशंका जताई जा रही है घटना करीब 5 बजे के आसपास की बताई गई है मृतक का नाम रामरतन पुत्र भैया लाल उम्र (35) वर्ष के रूप में पहचान हुई है.
बताया गया है कि ये बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम भीलवा का रहने वाला है यह अपने रिश्तेदार पुत्तीलाल कश्यप के घर बलेहरा कमाल नगर में आया था मृतक चार भाई थे जिसमें एक की मौत हो चुकी थी मृतक भैया लाल अपने भाइयों में सबसे छोटा था और इसकी तीन बहन भी है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाऊस भेज दिया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
रिपोर्ट – सईद अहमद