Hardoi News: अवैध कब्जो एवं दाखिल ख़ारिज के मामलों का त्वरित निस्तारण करायें:- डी0एम0

Saeed Ahmed
Saeed Ahmed Hardoi 1 Min Read
1 Min Read
हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह
Highlights
  • किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा:- मंगला प्रसाद सिंह
  • अवैध कब्जो एवं दाखिल ख़ारिज के मामलों का त्वरित निस्तारण करायें:- डी0एम0
  • लेखपाल हल्के के ब्लॉक प्रमुख, प्रधानों व बीडीसी से संपर्क बनाये रखेंः-जिलाधिकारी
  • अच्छा करने वालों को प्रोत्साहित एवं गलत कार्य व लापरवाही बरतने वालों बख्शा नहीं जायेगा और सख्त कार्यवाही की जायेगी:- एम0पी0 सिंह

    हरदोई: जिलाधिकारी ने कहा कि किसी को अनुचित लाभ न पहुँचाये किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और अनुचित लाभ पहुंचाने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी इसलिए सभी नायब तहसीलदार व लेखपाल अपनी कार्यशैली में सुधार करें। उन्होने कहा कि भी प्रकार का अनुचित दबाव स्वीकार न करे तथा दैवीय आपदा के मामलों में पीड़ित परिवारों को नियमानुसर 24 घंटे में आर्थिक सहायता उपलब्ध करायें।

    उन्होने कहा कि लेखपाल अपने हल्के के सभी ब्लॉक प्रमुखों, प्रधानों व बीडीसी से संपर्क बनाये रखें और अपने क्षेत्र के पूरी ईमानदारी से कार्य करें तथा तहसील कार्यालय को दलालों से मुक्त रखें। डीएम ने कहा कि अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित एवं गलत कार्य व लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

    इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा, तहसीलदार सचेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित सभी नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

    रिपोर्ट- सईद अहमद

    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Exit mobile version