शाहाबाद/हरदोई: मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम बिजगवां निवासी एक दिव्यांग ग्रामीण ने दबंगों पर मारपीट करने और जान माल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान माल की रक्षा करने की गुहार की है।
मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम बिजगवां निवासी दिव्यांग कमल किशोर उर्फ बड़का के अनुसार, धर्मेश पुत्र उमाशंकर, विमल मोहन पुत्रगण उमाशंकर, श्यामू निवासी ग्राम बैजूपुर थाना पाली, श्याम पुत्र सतीश ग्राम परसई थाना मझिला, विनोद पुत्र कल्लू कपूरापुर जमीन को लेकर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करते हैं।
कमल किशोर के अनुसार, वह कई बार मझिला थाना में उपरोक्त दबंगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे चुका है परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। मजबूर होकर उसने पूर्वाह्न 11 बजे पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर