Hardoi News: बीते दो दिन पूर्व में बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कल्यानमल गांव में धारदार हांथीयारों, तथा बेतहासा चले ईंट, पत्थरों से घायल हुए भाजपा नेता के समर्थन में आज सैकड़ों की संख्या में यहां पहले जरौवा बाजार के बाद भैनगांव किनारे जय श्री राम के नारे लगाते पहुँचे बिश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के हुज़ूम ने प्रसासन से आरोपी हमलावरों को एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की।
मामले की गंभीरता और गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए बीते शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी हरियावा सहित अतरौली पुलिस ने गांव पहुंचकर जायजा लिया तथा लोगों से शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने की अपील की थी। बताते चलें इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत करके 3 लोगों को गिरफ्तार किया था।
वहीं पुलिस द्वारा की गई ढुलमुल कार्रवाई से असंतुष्ट भाजपा से जु़ड़े सगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए 7 दिनों के अंदर बिशेष समुदाय के आरोपी हमलावरों को गिरफ्तार करने कि शर्त पर शांत हुए। बिश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने प्रसासन को साफ शब्दों में हमलावरो क़ी गिरफ्तारी करने क़ी मांग रखी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफ शब्दों में कहा कि हिन्दू जाग चुका है अब वह किसी क़ीमत पर अन्याय बर्दास्त नहीं करेगा।
वहीं मौके पर मौजूद प्रसासन की न्यायसंगत कार्रवाई के आश्वाशन पर लोग अपने घरों को वापस चले गए। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के अलावा शेखर पाण्डे, लव कुमार मिश्रा, दीपक कुमार सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।