शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के बजरिया मोड़ के निकट तेज रफ्तार मोपेड ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे सीएचसी भेजा गया। जहां से गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना पचदेवरा के ग्राम कूड़ी निवासी 70 वर्षीय पूरन सिंह पुत्र दान सिंह अपने पोते मोहित सिंह के साथ सरसों पिरवाने कस्बे के बेझा चौराहे के निकट बजरिया मोड़ से पहले स्पेलर पर आए थे। पोता मोहित बाजार से कुछ सामान लेने गया था। पूरन सिंह वहीं उसका इंतजार कर रहे थे, तभी बेझा चौराहा की तरफ से तेज रफ्तार मोपेड यूपी 30 ए जेड 5461 ने उनके जबरदस्त टक्कर मार दी।जिससे पूरन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे तत्काल सीएचसी लाया गया।
जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया। परिजन उन्हे इलाज के लिए फर्रुखाबाद निजी अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के दो विवाहित पुत्र हैं। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया मोपेड की टक्कर से बुजुर्ग गंभीर घायल हुआ था जिसकी इलाज के लिए ले जाते समय मृत्यु हो गई।शव को कब्जे में लिया गया है। पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मोपेड को कब्जे में ले लिया गया है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर