हरदोई : सवायजपुर थाना क्षेत्र मे हरदोई फरुखाबाद मार्ग पर भठ्ठापुरवा, स्थिति जंगी सिंह इंटर कॉलेज के समीप बाईक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार युवक सवायजपुर की ओर पैदल जा रही वृद्ध महिला से जा टकराया।जिससे वृद्ध महिला व स्कूटी सवार युवक राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर भिजवाया। जहा पर चिकत्सको ने वृद्ध महिला की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकत्सको ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। सवायजपुर थाना क्षेत्र के सादुल्लीपुर निवासी छोटी बिटिया पत्नी अशोक उम्र 45 अपने पति व बच्चों के साथ भठ्ठापुरवा मे बने नए मकान मे रहती थी।
मंगलवार को यह घर से पैदल सवायजपुर को जा रही थी। इस दौरान हरदोई फरुखाबाद मार्ग पर सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र मे स्थिति जंगी सिंह इंटर कॉलेज के समीप बाईक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार युवक ने सवायजपुर को पैदल जा रही वृद्ध महिला छोटी बिटिया को टक्कर मार दी। इस घटना मे छोटी बिटिया व स्कूटी सवार राधेश्याम घायल हो गया।
राहगीरो की सुचना पर UP-32-FG-0603 एम्बुलेंस 108 लेकर पहुचे ईएमटी आनंद कुमार पायलेट सुनील ने घायल वृद्ध महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर ले के आयी। जहां पर चिकत्सको ने वृद्ध महिला की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया। जहां चिकत्सको ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने के बाद से परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतका छोटी बिटिया अपने पीछे पति अशोक व चार बेटे व तीन बेटियों को छोड़ गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी है। तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।