हरदोई: हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र में दैवीय आपदा राहत कोष से मिली 4 लाख रुपये की सहायता राशि फर्जीवाड़ा कर हड़पने के मामले में ग्राम प्रधान जगपाल पुत्र भरत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि प्रधान ने मृतक आश्रित महिला को वंचित रखकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए लाभ दूसरी महिला को दिलाया। मामले में एसडीएम सवायजपुर संजय कुमार अग्रहरि की तहरीर पर नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित कुल छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
पीड़िता माधुरी ने डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पति उपेश की 12 जुलाई 2024 को कुंडा नदी में डूबने से मौत हो गई थी, लेकिन उसके ससुराल वालों ने उसे बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया और राहत राशि उसकी सास नन्हीं उर्फ पुतन्नी ने बड़े बेटे के साथ मिलकर निकाल ली। महिला का आरोप है कि जब वह बच्चों के साथ ससुराल पहुंची तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया और मारपीट की गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।