हरदोई: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में दबंगों का जलवा बरकरार है। अगर पुलिस और प्रशासन आप पर मेहरबान है तो कोर्ट के आदेश कोई मायने नहीं रखते। ऐसा ही एक मामला महमंद मोहल्ले में सामने आया है। कोर्ट का स्थगन आदेश होने के बाद भी दबंगों ने डंके की चोट पर निर्माण कार्य प्रारंभ रखा और पुलिस को चुनौती देते रहे।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महमंद निवासी नबी जान पुत्र जान खान के अनुसार उनकी एक विवादित जमीन पर न्यायालय के स्टे के बावजूद मोहल्ले के दबंग रिजवान हुसैन उर्फ़ मन्नू पुत्र इकबाल हुसैन एवं तालिब ने निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। बकौल नवी जान जब उसने उपरोक्त विपक्षियों को निर्माण कार्य रोकने से मना किया तो उपरोक्त लोग जान माल की धमकी देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। तब उसने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया लेकिन दबंगों ने अपनी दबंगई का प्रदर्शन करते हुए आधा घंटे बाद फिर से निर्माण कार्य तेज कर दिया। समाचार लिखे जाने तक दबंग का निर्माण कार्य जारी था। बताया जाता है रिजवान उर्फ मन्नू ट्रांसपोर्टर होने की वजह से पुलिस के संपर्क में है। पुलिस से सांठ गांठ करके कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाई गई और स्टे के बाद भी निर्माण कार्य जारी है। पीड़ित नबी जान ने बताया कि वह अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होगा।