Hardoi news: संडीला कस्बे में हजरत सैयद रब्बानी साहब कादरी उर्फ झाड़ी शाह बाबा का वार्षिक मेला 24 अक्टूबर से होगा शुरू। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मेला स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था ,बिजली, पानी, सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था और चिकित्सा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम समय पर पूरे कर दिए जाएं। निरीक्षण के दौरान ए एस पी पूर्वी नृपेंद्र कुमार , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम संडीला नारायण भाटिया क्षेत्राधिकार संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहा है।
मेला के आयोजक सूफी मोहम्मद शाहनवाज आलम ने बताया कि उसके अवसर पर प्रदेश भर के भारी संख्या में जायरीन संडीला पहुंचते हैं। इस दौरान चादरपोशी कव्वाली मुशायरा कवि सम्मेलन दंगल आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस दौरान शांति व्यवस्था सुरक्षा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।