पाली/हरदोई: थाना क्षेत्र के गांवों में आई भीषण बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई। लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया।लोगों के सामने भोजन आदि का संकट खड़ा हो गया। बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत हेतु पत्रकार एकता संघ के जिला महामंत्री ने आगे आकर मानवता दिखाते हुये मदद को हाँथ बढ़ाये।
पाली नगर निवासी पिंटू होटल के पार्टनर पत्रकार एकता संघ के जिला महामंत्री मंजेश गुप्ता ने ग्राम अतरजी एवं कहारकोला समेत कई बाढ़ प्रभावित गाँव के पीड़ितो को भोजन पैकेट वितरित कर मानवता की मिसाल कायम की है। जिला महामंत्री मंजेश गुप्ता ने बताया कि गर्रा नदी में आई भयंकर बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई कि बाढ़ पीड़ितों का सब कुछ नष्ट हो गया।
बाढ़ पीड़ितों के पास खाने की सामग्री तक भी नहीं बची।उन्होंने सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों को सहयोगियों की मदद से भोजन के पैकेट बाँट कर मानवता की मिसाल कायम की साथ ही उन्होंने कहा कि इसी तरह बाढ़ का जलस्तर कम होने पर भी इसी तरह मदद करते रहेंगे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव