हरदोई: हरदोई पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता सपा को “समाप्तवादी पार्टी” बना देगी और 2017 की तरह 2027 में भी सपा का सफाया होगा।
हरदोई के विकास खंड हरियावा के मुरादपुर गांव में भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित सम्राट अशोक जयंती समारोह में पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वालों को जनता लखनऊ या दिल्ली नहीं, बल्कि सीधे सैफई भेजेगी।
अखिलेश यादव के ट्वीट और “धमकी मंत्रालय” संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि “जैसे उनके संस्कार हैं, वैसे ही उनके विचार भी हैं।” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपराधियों और माफियाओं पर कोई समझौता नहीं करती और सख्त कार्रवाई करती है, लेकिन जब सरकार ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करती है, तो अखिलेश यादव बिलबिला उठते हैं।
सरकार और संगठन को लेकर पूछे गए सवाल पर मौर्य ने कहा कि भाजपा की सरकार और संगठन दोनों मजबूत हैं, और यह “एक रथ के दो पहिए” की तरह मिलकर जनता के हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के सम्मान और जनसेवा को सरकार की प्राथमिकता बताया।