हरदोई : क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा ने बताया है कि राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार मेजर ध्यान चन्द्र जी के जन्मदिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 पर 26 से 31 अगस्त 2024 तक खेल सप्ताह मनाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम मे जिला स्तरीय ओपन वर्ग की खो-खो बालिका वर्ग, बैडमिन्टन बालक एवं बालिका वर्ग, एवं वालीबाल बालक तथा 14 वर्ष से कम आयु के बालक हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, उक्त प्रतियोगिताओं का उदघाटन 27 अगस्त 2024 को अपरान्ह 3.00 बजे किया जायेगा, इन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त मनोरंजन के लिए Tug of war 10 each team Boyes] Plank Challenge, बास्केट बाल ब्वायज टीम लेमन एण्ड स्पून ब्वायज एण्ड गर्ल्स वाक रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा।
अतः उपरोक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यालयों की इच्छुक टीमे/खिलाड़ी जिला खेल कार्यालय हरदोई में उपसिथत होकर अपने खेल से सम्बन्धित प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। हाकी प्रतियोगिता हेतु हाकी स्टिक उपलब्ध करायी जायेगी।