हरदोई:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को माधौगंज के ऐतिहासिक ग्राम रुइया गढ़ी पहुंचे और विजय दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने अमर सेनानी राजा नरपति सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, बच्चों का अन्नप्राशन कराया और विभागीय प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने हरदोई को 650 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे, लेकिन अब ऐसे दंगाइयों का इलाज सिर्फ डंडे से संभव है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में अराजकता थी, लेकिन अब प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा है। सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की स्थिति को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में दंगे जारी हैं, लेकिन कांग्रेस, सपा और टीएमसी मौन हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की सरकार दंगाइयों को शांति दूत बताकर उन्हें संरक्षण दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को बांग्लादेश पसंद है तो वह वहीं चला जाए। वक्फ संपत्तियों को लेकर मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब इन जमीनों पर अस्पताल, स्कूल, विश्वविद्यालय और गरीबों के लिए मकान बनेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम के जरिए कब्जा मुक्त जमीनों का उपयोग जनकल्याण में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब जमीनों की लूट और गुंडागर्दी पर लगाम लगेगी और जनता को गुमराह करने वालों की असलियत सामने आ चुकी है।