Hardoi News: हरदोई के बिलग्राम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बर,बधू पूजा रीति रिवाज के साथ शादी की रस्में पूरी की इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिंदू और मुसलमान दोनो पक्षो के जोड़ों ने हिस्सा लिया। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में तीन मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी संपन्न कराया गया।
प्रशासन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुख़्ता इंतजाम किए थे। जिसमें बर वधू और उनके परिजनों के लिए भोजन, आवास तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई थी।
इस पूरे कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु मौजूद रहे। उनके साथ एसडीएम बिलग्राम क्षेत्रिय अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। और उनके सुखद जीवन की कामना की। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहा। और लोगों ने इसे सामाजिक भाईचारे की मिसाल करार दिया।