हरदोई में झाड़ियों में खून से लथपथ मिला मासूम बालक, इलाज के लिए जाते समय हुई मौत

100 News Desk
2 Min Read
Disclosure: This website may contain affiliate links, which means I may earn a commission if you click on the link and make a purchase. I only recommend products or services that I personally use and believe will add value to my readers. Your support is appreciated!

हरदोई: पाली कस्बे के मोहल्ला सराय सैफ निवासी हरिओम पांडेय का 3 वर्षीय पुत्र आरव पंत इंटर मीडिएट कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में लगी झाड़ियों में खून से लथपथ पड़ा मिला। परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों सहित कस्बे में हड़कंप मच गया।

बताया गया कि आरव शुक्रवार सुबह से लापता था। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। तभी दोपहर में घर से कुछ दूरी पर पाली कस्बे के निकट पंत इंटर मीडिएट कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में लगी झाड़ियों के बीच मासूम आरव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। परिजन आनन-फानन में आरव को शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों सहित पाली कस्बे में हड़कंप मच गया। कस्बे के बीचो-बीच दिनदहाड़े हुई मासूम के साथ घटना को लेकर पूरे कस्बे में आक्रोश है। और मासूम के साथ हुई अमानवीय घटना पर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं।

वही घटना से करीब 38 मिनट पहले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया जिसमें बच्चा अपना खिलौना गाड़ी ले जाता हुआ नजर आया है। 3 वर्षीय मासूम आरव की तस्वीर वहीं लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई। बताया गया कि आरव के गले पर चोट के निशान हैं। एक मासूम का किसी के साथ क्या ही विवाद हो सकता है, फिलहाल मामले को लेकर पाली थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version