हरदोई: बिलग्राम कस्बे के मोहल्लो में जगह-जगह कूड़ा जमा होने से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। बिलग्राम के मोहल्ला मलकंठ में कई दिनों से कूड़े का ढेर लगा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है, की सफाई कर्मचारी केवल झाड़ू लगाकर चले जाते हैं। लेकिन कूड़ा उठाने कोई नहीं आता।
मोहल्ला वासियों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने कूड़ेदान की व्यवस्था तक नहीं की है। मोहल्ले के निवासी अब्दुल बारी, जाकिर, और नसीम, विश्राम आदि ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर पालिका से कूड़ादान रखवाने और नियमित सफाई कराने का अनुरोध भी किया गया। लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने उनकी मांग पर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया है। नगर पालिका प्रशासन किसी भयावह बीमारी फैलने का इंतजार कर रही है।
- यह भी पढ़ें: बरेली : बुलडोजर दिखते ही सामान बटोरने लगे दुकानदार, बीडीए ने सील किया मैरिज होम
- Hardoi News: बिलग्राम में दोपहर 1: 30 बजे से लापता बालक घर नहीं लौटा, पुलिस में शिकायत दर्ज
- Nobel Prize 2025: मैरी ब्रुनको, फ्रेड रामस्डेल और शिमोन साकागुची को मिला मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार
- Hardoi News: हरदोई में निरीक्षक के तौर पर आए अशोक कुमार सिंह बने बदायूं के डिप्टी एसपी